स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने जिला मुख्यालय ऊना में फर्जी परमिट के साथ ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। 900 पेटी देसी शराब से भरे ट्रक को ठिकाने पर ले जाने के दौरान विजिलेंस ने ऊना शहर में पुराना होशियारपुर रोड पर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर विजिलेंस ने मामले के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। विजिलेंस डीएसपी अनिल मेहता से यह जानकारी मिली कि इस मामले में जांच जारी है।