स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दीपावली और छठ महापर्व कि तैयारियों में इस समय पूरा देश लगा हुआ है।
इन पर्वों के चलते अन्य राज्यों में रह रहे लोगों का बिहार आना शुरू हो गया है। हालाँकि बिहार सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री ने नया फरमान जारी किया है। इस फरमान को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'बिहार से बाहर रह रहे लोगों को बिहार आने के लिए कोरोना के टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका तुरंत टीकाकरण कराया जाएगा।'