पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: नियामतपुर एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के भवन में आरएनपी रोलर पक्टिस संस्था पश्चिम बंगाल राज्य के एक निज़ी मेडिकल स्कूल की वार्षिक परीक्षा का आरम्भ हुआ। जहां काफी संखियाओ मे आरएनपी डॉक्टरों ने परीक्षा दिया। वही परीक्षा लेने वाले शिक्षक उतम ठाकुर ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से हमारी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा लिया जाता है और आज सलानपूर एवं कुल्टी के डॉक्टरों का परीक्षा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये परीक्षा हमारे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम के 3 जिलों और झारखंड के 2 जिलों में भी हो रही है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कुल आरएनपी डॉक्टरों की संख्या 8 हज़ार के करीब है, जो की नियामतपुर एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन भवन के सहित 108 परीक्षा केंद्रो मे ली जा रही है। और साथ ही उन्होंने कहा कि नियामतपुर एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन कि भवन में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है यहां पर मैं और परीक्षा धारियों को सभी तरह की व्यवस्था मिल रही है, यहां पर लाइट, बाथरूम, पीने की पानी की भी व्यवस्था है। साथ उन्होंने संस्था के भवन के संस्थापक जाकिर हुसैन एवं उनके सभी सहयोगी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सभी व्यवस्था पूरी की है।