भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी के बीच सोशल मीडिया में जंग

author-image
New Update
भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी के बीच सोशल मीडिया में जंग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज होते ही सोशल मीडिया में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी में तंज कसना शुरू हो गई है। दरअसल, बात है कि भारतीयों खिलाड़ी हरभजन सिंह का बयान "चाहे 50 ओवर का वर्ल्ड कप हो या फिर टी 20 वर्ल्ड कप, आजतक कभी भी भारत पाकिस्तान से हारा नहीं है"। पाकिस्तान के खिलाड़ी शायब अख्तर को हरभजन का ये बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने ट्विटर के जरिए अख्तर ने हरभजन के साथ एक फोटो शेयर किया है और लिखा है , 'विद मिस्टर आई नो इट ऑल हरभजन सिंह, दुबई में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के पहले चर्चा करते हुए। अब ऐसे में हरभजन सिंह कौन सा चुप बैठने वालों में से हैं। सभी जानते है की इन दोनों के बीच क्रिकेट के मैदान पर भी काफी तनातनी देखने को मिल चुकी है। अब हरभजन ने अख्तर को उनके और अपने टेस्ट विकेट याद दिलाते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जब आपके पास 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट हों, तो एक बात तो तय है कि आप क्रिकेट के बारे में उससे ज्यादा जानते हैं जिसके खाते में 200 से भी कम विकेट हैं'। हरभजन सिंह 417 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं, वहीं शोएब अख्तर 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट ही ले सके हैं।