नवग्राम फुटबॉल मैदान में भू-धसान, ईसीएल पर आरोप

author-image
New Update
नवग्राम फुटबॉल मैदान में भू-धसान, ईसीएल पर आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज पांडवेश्वर के नवग्राम फुटबॉल मैदान में भारी भू धसान की घटना से इलाके के लोगों में खौफ पसर गया। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी चिरंतन चैटर्जी ने कहा कि उनके आसपास बांकोला कोलियरी शंकरपुर कोलियरी मिलेनियम कोलियरी सोनपुर बाजारी कोलियरी है जिससे उन पर हमेशा भू धसान का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि ईसिएल को भू धसान को लेकर कई बार कहा गया है लेकिन ईसीएल ने कोई कार्यवाही नहीं की। आज की घटना इसका प्रमाण है। उनका कहना की इलाके में मुसलिम पाड़ा नाम की एक जगह है। यहां से 500 मीटर की दुरी पर इनक्लाईन है वहां भी दुर्गापूजा से पहले भूधसान की घटना घटी थी लेकिन ईसीएल ने कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने ईसीएल पर आरोप लगाया कि कोयला निकालने के बाद ईसीएल जमीन की ठिक से भराई नहीं करता जिससे इस तरह की घटनाएं घट रहीं हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से इलाके के लोगों को बचाने की गुहार लगाई।