Myntra से शख्स ने ऑर्डर किए मोजे, डब्बा खोला तो निकली ब्रा

author-image
New Update
Myntra से शख्स ने ऑर्डर किए मोजे, डब्बा खोला तो निकली ब्रा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: Myntra पर दिवाली सेल लाइव है। सेल में कई प्रोडक्ट्स सस्ते में मिल रहे हैं। लोग भी सेल का फायदा उठा रहे हैं और सस्ते प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

कई ऐसी खबरें भी आ रही हैं, जो लोगों को डरा रही हैं। कुछ दिन पहले एक शख्स ने फ्लिपकार्ट से आईफोन 12 ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी बॉक्स में साबुन निकला था। अब ऐसी ही अजीबोगरीब घटना हुई है। शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट मिंत्रा से फुटबॉल स्टॉकिंग्स ऑर्डर किए थे, लेकिन उनको बदले में ब्रा मिली, जिसको देखकर वो चौंक गया।