DDLJ ने पूरे किए 26 साल

author-image
New Update
DDLJ ने पूरे किए 26 साल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: किसी सिनेमाघऱ में सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक पूरी पीढ़ी के बीच मोहब्बत का इजहार, इसरार और इकरार के तरीके बदल देने वाली फिल्म रही है। राज और सिमरन की इस लव स्टोरी के लोग इतने दीवाने है कि आज फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने 26 साल पूरे किये । जी हाँ 20 अक्टूबर, 1995 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक अलग ही इतिहास बना रही है।