स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बालोद में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी बच्चों द्वारा अपना जोश दिखते नजर आई। बड़ी संख्या में खिलाड़ी मंगलवार को हुई स्पर्धा में शामिल हुए थे। फुटबाल में बालक-बालिका 19 वर्ष, म्युथाई में 19 वर्ष, थाई बाक्सिंग में 17-19 वर्ष, रस्साकसी में बालक-बालिका 17-19 वर्ष और खो-खो में बालक-बालिका 14 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक फुटबाल बालक-19 वर्ष के स्पर्धा में बस्तर संभाग विरुद्ध बिलासपुर संभाग के बीच खेल में बिलासपुर संभाग विजेता रही और सरगुजा संभाग विरुद्ध दुर्ग संभाग के बीच खेला का परिणाम ड्रा रहा। इधर सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में खेले गए रस्साकसी बालक-17वर्ष में सरगुजा संभाग विरुद्ध बस्तर संभाग के बीच खेला गया और सरगुजा संभाग विजेता रही। दूसरी तरफ रस्साकसी बालिका-19 वर्ष में दुर्ग संभाग विरूद्ध रायपुर संभाग के बीच वही मैदान में खेला का परिणाम दुर्ग संभाग विजेता रही। खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष के स्पर्धा सरगुजा संभाग विरूद्ध दुर्ग संभाग के बीच खेला गया और परिणाम दुर्ग संभाग विजेता रही। इस तरह से हर खेल में आछा प्रदर्शान करने वाले सभी टीम विजेता रही है।