टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज पुरे बंगाल में कोजागरी लक्ष्मी पूजा मनाई गई। पूजा की खरीदारी करने बाजार आए खरीदार और विक्रेता दोनों ही बाजार की हालत से निराश हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल कोरोना के मामले भले काफी कम रहे, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के चलते सब्जी की कीमतों में आग गई है। इसके अलावा फल की कीमतें भी आसमान छु रहीं हैं। सेब 80 से 100 रुपये पनिफल 80 रुपए नाशपाती 100 रुपए केला 50 रुपए दर्जन एक डाब की कीमत 40 से 50 रुपए खीरा 40 रुपए एक नारियल 30 रुपये। इसमें भी अनार की कीमत सबसे ज्यादा है 140 रुपये प्रति किलो। सबजी और फल के बाजार में कीमतें आसमान छू रही हैं लेकिन आज लक्ष्मी पूजा मे मां प्रसाद चढ़ता है। इसलिए खरीदार किसी तरह खरीदारी कर रहें हैं। लक्ष्मी मां को तरह-तरह की सब्जियां और कई पकवान चढ़ाए जाते हैं। इनके अलावा कई प्रकार के फलों से भी मां का भोग बनता है। बाजार आए कई लोगों ने डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को मौजुदा हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया।