टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: इस बार पानी के मुद्दे पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों की पंचायत के उप प्रधान के साथ हाथापाई हो गयी। रानीगंज के बल्लवपुर ग्राम पंचायत में कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन बुधवार को इस घर की गृहिणियों ने पानी की मांग को लेकर तीन घंटे तक पथावरोध किया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन जारी रहा। अंततः पंचायत के उपप्रमुख मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अड़े रहे। जब टैंकर से पानी की सेवा प्रदान करने की बात उप प्रधान ने कही तो टैंकर के पानी को गंदा और अपर्याप्त होने का दावा करते हुए स्थानीय लोगों ने टैंकर के पानी को उप प्रधान पर फेंक दिया। इससे नाराज उप प्रधान ने लोगों के हाथापाई शुरू कर दी। आखिरकार पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई।