स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर राजभवन में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रखे गए उस प्लान पर चर्चा की है, जिसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में 'टारगेट किलिंग' रोकी जाएगी। हालांकि जब अमित शाह बैठक ले रहे थे, तब पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उनकी यात्रा को लेकर चुनौती भरा बयान दे दिया। उन्होंने कहा, मैं चैलेंज देता हूं कि कश्मीर में तब तक अमन चैन नहीं आएगा, जब तक यहां के लोगों को पूर्ण राज्य का दर्जा और पहले वाले कायदे-कानून नहीं मिल जाते। उनका इशारा 'अनुच्छेद 370' की तरफ था। राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान शाह को बताया गया कि अब कश्मीर में पांच परतों वाले 'सुरक्षा' घेरे के जरिए आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग रोकी जाएगी।