स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रथ यात्रा कब से चल रही है? इसके इतिहास पर एक नजर डालें। उड़ीसा के प्राचीन ग्रंथ ब्रह्माण्डपुराण के अनुसार इस रथ यात्रा की शुरुआत सतयुग से हुई है। उस समय उड़ीसा का नाम मालाब देश था। उस समय राजा इंद्रद्युम्न को विष्णु का मंदिर बनाने का सपना आया था। हालांकि राजा को यह नहीं पता था कि मंदिर कैसा दिखेगा, इसका उल्लेख इस पुराण में मिलता है।