जीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सपत गृहण और सतर्कता जागरूकता

author-image
Harmeet
New Update
जीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सपत गृहण और सतर्कता जागरूकता

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल द्वारा श्रीपुर एरिया कार्यालय में मंगलवार को श्रीपुर एरिया के जीएम एमके जोशी के नेतृत्व सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान एमके जोशी सहित श्रीपुर एरिया के अन्य अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सपत गृहण किया। सत्य निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करने के लिए एक साथ शपथ लिया। इस दौरान एमके जोशी ने कहा कि हम नितिपरक कार्य पद्धति को बड़ावा देगे तथा ईमानदारी ओर सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देगे, हम ना तो रिस्तवत देगे ओर ना ही हम रिस्तवत लेगे, हम प्रादर्शित जिम्मेदारी तथा निष्पक्षता पर आधारित निगमित सुसान की प्रतिज्ञा लेते है, हम अपने सभी कर्मचारियो के लिए एक नीति सहिता अपनाएंगे, हम अपने सभी कर्मचारी उनके कर्तव्यो के इमानदारी के लिए उनके कार्य से संबंध नियमों आदि के बारे में सुग्राही बनायेगे , हम अपने समस्याओं तथा कपटपूर्ण कार्यकलाप की सूचना देने के लिए समस्या समाधान तथा पर्दाफास तंत्र का प्रबंध करेंगे, हम संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारियों तथा हितों का संरक्षण करेंगे। इस मौके पर एसके मंडल, अंकित अग्रवाल, एस खान, अनुष्का अग्रवाल, सुसील सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।