नासा ने खोजा नया ग्रह

author-image
New Update
नासा ने खोजा नया ग्रह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हमारी आकाशगंगा के बाहर नासा ने एक नया ग्रह खोजा है। ये नया ग्रह हमारी आकाशगंगा से 2 करोड़ 80 लाख प्रकाश वर्ष दूर है। ग्रह को चंद्र एक्स-रे टेलीस्कोप के जरिये खोजा गया। यह ग्रह मेसियर 51 आकाशगंगा में स्थित है। यह ग्रह एक तारे की परिक्रमा के दौरान दूसरे तारों की रोशनी को रोक देता है। बता दें कि अब तक चार हजार एक्सोप्लैनेट खोजे जा चुके हैं।