उत्तराखंड की यात्रा के दौरान बस एक्सीडेंट में रानीगंज और आसनसोल के कुछ लोग घायल

author-image
Harmeet
New Update
उत्तराखंड की यात्रा के दौरान बस एक्सीडेंट में रानीगंज और आसनसोल के कुछ लोग घायल

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: खदानों के शहर से प्रख्यात रानीगंज और आसनसोल से लक्ष्मी पूजा के अगले दिन उत्तराखंड की यात्रा के दौरान एक ट्रैवल एजेंसी की बस में सवार कई यात्रियों का एक्सीडेंट हो गया। इनमें रानीगंज के सियारसोल के 4 सदस्य सीटु नेता किशोर घटक, उनकी बहन दीपान्विता घटक, सियारसोल के कांजीलाल पाड़ा निवासी जगनमय कांजीलाल, उनकी पत्नी मधुचंदा कांजीलाल, रानीगंज टीडीबी कॉलेज की लाइब्रेरियन चंदना भट्टाचार्य खान उनके पति टीपू खान, आसनसोल की रूना भट्टाचार्य और उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। कैसनी से नैनीताल जाते समय रास्ते में ये सभी हादसे का शिकार हो गए। इस बीच यह खबर मिलते ही रानीगंज के सियारसोल राज बाड़ी इलाके में मातम छा गया। आखिर हुआ क्या है इसको लेकर हर कोई संशय में है। इस संदर्भ में एक सीटु नेता ने कहा कि किशोर घटक सहित सियारसोल से चार व्यक्ति रानीगंज और आसनसोल से भी कई लोगों का एक दल उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे। लेकिन उनकी बस खाई में गिर गई जिससे यह सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माकपा नेता और पुर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी जिला शासक से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।