स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ( LTP) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने LTP को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इसके सदस्यों को रोकने के लिए सेना, रेंजर्स और पुलिस को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि इस संगठन के मार्च निकाल रहे किसी भी सदस्य को इस्लामाबााद में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया।