करोड़ों रुपए गबन के मामले में बिहार पुलिस के हाथ 2 अपराधी

author-image
Harmeet
New Update
करोड़ों रुपए गबन के मामले में बिहार पुलिस के हाथ 2 अपराधी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव में बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए गबन के मामले में10 आरोपितों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। तीन महीने बाद पुलिस को एक सफलता मिला। मुख्य सरगना पंकज कुमार चौधरी सहित आठ लोग अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने कहा है कि तीन महीना पूर्व रामपुर जलालपुर गांव के कुछ लोगो द्वारा बिटक्वाइन में निवेश करने के लिए दस प्रतिशत की ब्याज दर पर राशि लेकर निवेश किए थे जिसमे करोड़ों का गबन हुआ था। गुप्त सूचना मिली थी कि दो आरोपी आए हुए है और सूचना पर थाना के एसआई नन्द किशोर सिंह पुलिस बल के साथ छापेमारी करके विभूतिपुर निवासी कपर वार्ड संख्या 2 निवासी अंजनी झा और मंजू देवी को गिरफ्तार करके कागजी करवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक तीन महीने पहले रामपुर जलालपुर गांव निवासी पंकज चौधरी, दीपक चौधरी, वैशाली जिले के सजंय कुमार सिंह,रामपुरजलालपुर गांव के संतोष कुमार चौधरी, दीपक चौधरी और मुकेश चौधरी, कृष्ण कुमार कुंदन सहित अन्य लोगो ने करीब एक करोड़ की राशि गबन को लेकर आवेदन दिया था। पुलिस जाँच में जुट ने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है।