स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के 20 दिन बाद आज बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट कर शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' पोस्ट किया। बता दें कि नवाब मलिक ने आर्यन खान ड्रग्स मामले को फर्जी बताया था और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार हमलावर हैं।