यूपी में इस साल कड़ाकी ठंड: मौसम विभाग

author-image
New Update
यूपी में इस साल कड़ाकी ठंड: मौसम विभाग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के लोगों को इस साल कड़ाके की सर्दी की सामना करना पड़ सकता है। मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि यूपीवासियों को इस बार कड़कड़ाती ठंड झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना यानी ला लीना तूफान के प्रभाव से अत्यधिक ठंड पड़ सकती है।