स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए इस साल यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं है। इस पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश सिंह वर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हम नियमों को तोड़ते हुए पर्व मनाने के लिए नदी के आसपास के इलाकों में जाएंगे। दिल्ली सरकार का यह कदम ‘पूर्वांचलियों की धार्मिक आस्थाओं से खेलने’ जैसा है। डीडीएमए के अनुसार यमुना में किसी भी तरह की पूजन सामग्री या कोई अन्य सामान भी विसर्जित नहीं की जा सकेगी। साथ ही छठ पूजा आयोजन करने वाली समितियों को संबंधित डीएम को अंडरटेकिंग देनी होगी और ये बताना होगा कि सभी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।