स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजदीक लगने वाले 14 जिलों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जिन जिलों में रोक लगाई गई है उनमें फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कमल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत शामिल हैं। सरकारी आदेश के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी पटाखों की बिक्री भी नहीं कर सकेंगी। राज्य सरकार ने कहा कि पटाखे चलाने से निकलने वाले धुएं से सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को परेशानी होती है। आदेश में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र भी किया गया है।