टोंगा भी कोविड मुक्त देश की लिस्ट से बाहर

author-image
New Update
टोंगा भी कोविड मुक्त देश की लिस्ट से बाहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस की चपेट में लगभग पूरी दुनिया आ चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देश तो कोरोना की चौथी लहर तक पहुंच चुके हैं। इन सबके बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अब तक कोरोना के केस दर्ज नहीं हुए हैं। ऐसा ही एक देश अब तक प्रशांत महासागर का देश टोंगा भी था, जहां पिछले डेढ़ सालों में कोरोना का एक केस भी दर्ज नहीं हुआ था। लेकिन शुक्रवार को कुछ यात्रियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद टोंगा भी कोविड मुक्त देश की लिस्ट से बाहर हो गया। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से आया एक यात्री कोरोना टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाया गया।