पेट्रोल की महंगाई से परेशान हुआ आम आदमी

author-image
New Update
पेट्रोल की महंगाई से परेशान हुआ आम आदमी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। नवंबर महीने की पहली तारीख को दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर पहली बार 110 रुपये प्रति लीटर के नज़दीक पहुंच गए है। वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम अब 115 रुपये को भी पार कर गए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच सकते है।


दिल्ली में पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए है। सोमवार को नई कीमतें 109.69 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीज़ल की कीमतों में भी 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नए दाम अब 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गए है।


इस तरह मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 115.50 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 106.62 रुपये प्रति लीटर हो गए है। एक और महानगर कोलकाता में पेट्रोल के दाम अब 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 101.56 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 106.35 रुपये और डीज़ल के दाम 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गए है।