बंगाल: किराया डबल होने से यात्रियों में रोष

author-image
New Update
बंगाल: किराया डबल होने से यात्रियों में रोष

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोमवार सुबह से लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू हुईं। बर्दवान-आसनसोल और बर्दवान बोलपुर रूट के यात्रियों ने किराया वृद्धि का आरोप लगाया। बर्दवान से बोलपुर तक किराया 20 रुपए थे, लेकिन इस बढ़ा कर 45 रुपए कर दिए गए हैं। दोगुने से ज्यादा किराया होने से आम यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेन किराए में वृद्धि के संबंध में बर्दवान स्टेशन के प्रभारी अधिकारी स्वप्न अधिकारी ने बताया कि कई मार्गों पर किराए में वृद्धि की गई है। बर्दवान-हावड़ा या बर्दवान-कटवा रूट पर ट्रेनें यमो रैक पर चलती हैं, उनका किराया नहीं बढ़ा है।