टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : श्रमिक संगठन केकेएससी (आईएन्टीटीयूसी) कुनुस्तोडिया शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष बालेश्वर मंडल एवं सचिव संजय चौधरी के नेतृत्व में रविवार को कुनुस्तोडिया कोलियरी के समीप सम्मान सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह का जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दैरान केकेएससी कुनुस्तोडिया शाखा, कुनुस्तोडिया मस्जिद कमिटी, कुनुस्तोडिया शिव मंदिर कमिट, काली मंदिर कमिटी, दुर्गापूजा कमिटी, कोलियरी माइनिंग स्टाफ, तपसी ग्राम पंचायत एवं स्थानीय समाजसेवीयों द्वारा विधायक ओर से फूलों का गुलदस्ता एवं उत्तरिय देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि इस सम्मान के लिए मैं आभारी हूं। तमाम साथियों के सहयोग से केकेएससी नंबर एक श्रमिक संगठन के रूप में खड़ा है। मैंने कभी पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ा। परंतु दीदी ने मुझे विधायक बना दिया। दीदी ने मुझ पर भरोसा किया है उनका भरोसा मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। दीदी ने तीसरी बार बंगाल में जीत हासिल की है अब हमारा अगला लक्ष्य 2024 में दीदी को प्रधानमंत्री के रुप में देखना है जिसका प्रयास अभी से शुरू हो चला है। हमारा प्राथमिक उद्देश्य में से एक जामुड़िया में कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण करना है। इस विषय पर मंत्री जी से मेरी बात हुई है। मंत्री जी ने कहा है चार-पांच एकड़ जमीन देखा जाए जहां कॉलेज निर्माण किया जाएगा। यहां जो प्रगति 44 वर्षों में नहीं हुआ 5 वर्षों में किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित रहें युवा नेता प्रेम पाल सिंह, अंचल सभापति राजू मुखर्जी, तपसी पंचायत प्रधान शुशान्त गोप आदि