कोवाक्सिन को मिली बड़ी कामयाबी, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दी मंजूरी

author-image
New Update
कोवाक्सिन को मिली बड़ी कामयाबी, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दी मंजूरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना वायरस के मामले में अब कमी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटों में 12,514 नए केस सामने आए है। कोरोना को काबू करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीनेशन अभियान को तेजी से चला रही है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीक लग सके और कोविड पर लगाम लगाया जा सके। गाैरतलब है कि हाल ही में देश में 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर कीर्तिमान रचा था। इसी बीच अब भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन को हरी झंडी मिल गई है। इसका मतलब ये है कि अब भारत की कोवाक्सिन का टीका लगाने वाले यात्री बिना रोकटोक के ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर सकेंगे।