स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देशभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। उस वक्त अमिताभ बच्चन ने फैन्स को चेतावनी दी है। दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है।
T 3955 - सुनो सुनो ऐ दुनिया वालों : ये virus घर ढूँड रहा है ; और उसका घर है इंसान के फेपड़े,lungs !!! ख़बरदार ! दरवाज़े खिड़कियाँ सब बंद कर दो !!! घर में घुसने ना दो उसे ! mask पहनो, और दूरी बनाए रक्खो दूसरों से, भीड़ से, party से !! और हाँ, हाथ-वाथ धोते रहना बराबर ! ok !