"स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

author-image
New Update
"स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन के अवसर पर सोमवार को "स्वतंत्र भारत @75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया। चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी के दौरान कोरोना-19 के सुरक्षा मानदंडों का पालन किया गया। श्री एम् के चटर्जी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका "किरण 2021" का भी विमोचन महाप्रबंधक द्वारा किया गया। कार्यशालाको श्री आर.यादव, मुख्य सतर्कता अधिकारी सह वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक ने भी संबोधित किया। श्री कश्यप महाप्रबंधक चिरेका ने “स्वतंत्र भारत @ 75 :सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने सभी से ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य की प्रतिज्ञा लेने की अपील की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, वरीय अधिकारीगण भी उपस्थित थे।