लाईफ फाउंडेशन सोशल हैंड ने दिव्यांग शाहिद अंसारी की मदद

author-image
New Update
लाईफ फाउंडेशन सोशल हैंड ने दिव्यांग शाहिद अंसारी की मदद

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़:

कहते हैं जरुरतमंद इंसान की मदद करना ही इंसानीयत की सबसे बड़ी पहचान है। इसी को जीना कहते हैं। इसी सोच से प्रभावित होकर जमुड़िया में लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड नामक एक संस्था का गठन किया गया है। इस संस्था के सदस्य पिछले लंबे समय से समाज के गरीब जरुरतमंदों तक मदद पंहुचाते आ रहें हैं। इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के एक नंबर बोरो अन्तर्गत 11 नंबर वार्ड इलाके में जमुड़िया के श्रीपुर के रहने वाले मह शाहिद की तरफ संस्था की तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाया गया। आपको बता दें कि शाहिद अंसारी एक दिव्यांग हैं। वह दोनों पैरों से लाचार हैं। अपनी इसी परेशानी को लेकर शाहिद तीन दिन पहले फाउंडेशन के सदस्यों से मिले थे और एक जोड़ी बैसाखी के लिए आवेदन किया था। मह शाहिद के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संगठन के सदस्यों द्वारा उनको बैसाखी सौंप दी गई। मह शाहिद अंसारी के लिए यह किसी सपने के साकार होने जैसा था। एक तो दिव्यांग उपर से खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनके लिए एक जोड़ी बैसाखी खरीदना भी मुशकिल था। ऐसे में लाईफ फाउंडेशन सोशल हैंड द्वारा उनकी मदद करने और वह भी आवेदन के महज तीन दिनों के अंदर ही बैसाखी मिल जाने वह बेहद खुश हैं । उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा। इस संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष शेख सदरुद्दीन ने कहा कि लाईफ फाउंडेशन सोशल हैंड लंबे समय से जरुरतमंदों की मदद करती आ रही है और आगे भी इसी तरह से करती रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था हमेशा समाज के हाशिए पर रहने वाले लोगों के साथ खड़ा रहने को तैयार है। इस मौके पर शेख सदरुद्दीन के अलावा शेख निहाल आजाद हुसैन नकुल कुमार दास सलाउद्दीन खान शेख नसीबुल मह फहीम सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।