डेंगू : केंद्र सरकार ने नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भेजीं केंद्रीय टीमें

author-image
New Update
डेंगू : केंद्र सरकार ने नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भेजीं केंद्रीय टीमें

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के बाद अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कई लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालत यह हो गए हैं कि बहुत से राज्यों में डेंगू को काबू करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में केंद्रीय टीमों को रवाना किया है। विशेषज्ञों की यह टीम राज्य की टीम को तकनीकि मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इसके लिए इन नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिवों को पत्र भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों का दल भेजने का निर्णय लिया गया है। इस दल में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र व मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं।