नए काली मंदिर की स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

author-image
New Update
नए काली मंदिर की स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: नए काली मंदिर की स्थापना के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जुलूस बुधवार सुबह ओल्ड थाना रोड स्थित स्कूल मैदान से शुरू हुआ। नए मंदिर का उद्घाटन सिंगरान नदी से पानी लाकर किया गया। "पल्ली उन्नयन समिति" की पहल पर स्थानीय स्कूल मैदान में लंबे समय से काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। आपको बता दे इतने दिनों तक पूजा पंडाल बनाकर की जाती थी, कोई स्थायी मंदिर नहीं था। स्थानीय निवासियों और उद्यमियों की पहल पर दक्षिणेश्वर कालीबाड़ी की शैली में एक स्थायी मंदिर का निर्माण किया गया। आज मंदिर का औपचारिक उद्घाटन किया गया। सुबह महिला ढाकी के सहयोग से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इस संदर्भ में जयदेव मंडल ने कहा कि इतने दिनों के प्रयास के बाद आज गौतम मंडल के प्रयासों से स्थायी मंदिर का निर्माण किया जा सका है। उन्होंने इसके लिए गौतम मंडल और मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया।