गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा: कानून के तहत एक ट्रिब्यूनल बनेगा, जो हर्जाना तय करेगा

author-image
New Update
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा: कानून के तहत एक ट्रिब्यूनल बनेगा, जो हर्जाना तय करेगा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार, राज्य में जल्द ही प्रिवेंशन ऑफ लॉस ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एंड रिकवरी ऑफ डैमेज एक्ट लाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत, सरकारी या प्राइवेट संपत्ति पर पथराव या अन्य किसी तरीके से नुकसान पहुंचाने वाले से हर्जाना वसूला जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मिश्रा ने बताया कि कानून के तहत एक ट्रिब्यूनल बनेगा, जो हर्जाना तय करेगा। अगर किसी की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है तो वह भी ट्रिब्यूनल से संपर्क कर सकेगा।