उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनता को दी दोहरी राहत

author-image
New Update
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनता को दी दोहरी राहत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक बढ़ाने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्र के एक्साइज ड्यूटी में कटौती के फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी कटौती की घोषणा की है। दरअसल अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री अन्न योजना नवंबर तक है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना को होली तक लेकर जाएंगे। अंत्योदय कार्ड धारक को हम 35 किलो राशन दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च में फ्री देंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिवाली अयोध्या की ही देन है और ये हम सबके लिए सौभाग्य का अवसर है।