स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ग्रहण के लिहाज से नवंबर और दिसंबर महीने बेहद अहम होने जा रहा है। जहां एक 15 नवंबर को चंद्र ग्रहण होगा, तो अगले महीने 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लगेगा। सबसे पहले बात 15 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण की। क्या दिल्ली-एनसीआर में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा? और क्या सूतक काल होगा? यहां पर हम दे रहे हैं 15 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण के बारे में पूरी जानकारी। गौरतलब है कि चंद्र ग्रहण आगामी 19 नंवबर को लगेगा। यह चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और फिर शाम 5 बजकर 33 मिनट पर समापन होगा।