दुर्गापुर जंगलमहल के सदस्यों ने काली पूजा पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

author-image
New Update
दुर्गापुर जंगलमहल के सदस्यों ने काली पूजा पर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर शहर के एस एन बनर्जी संलग्न इलाके में दुर्गापुर जंगलमहल एकादश संघ की ओर से इस वर्ष काली पूजा के मौके पर पुरे जंगल को सजा कर पर्यावरण का संदेश दे रहे हैं। आयोजकों द्वारा जंगल को पूरी तरह घेराबंदी कर उसे सफाई कर मानव जीवन एवं प्रकृति के विभिन्न हिस्से को दर्शाने का प्रयास किया है, जो आकर्षण का केंद्र बन गया है। बुधवार को पूजा का विधिवत उद्घाटन पांडेश्वर विधानसभा केंद्र के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने किया। इस मौके पर तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथपाल, एमआइसी सह क्लब अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी, एमआईसी दीपंकर लाहा, सुजीत मुखर्जी पार्षद धृति बनर्जी जलान के साथ-साथ कई जाने-माने नेता भी मौजूद थे। पूजा कमेटी के उज्जवल बाऊरी, अशोक राय ,जयंत भट्टाचार्य और अभिषेक राय ने बताया कि जंगलमहल एकादश संघ काली पूजा कमेटी धर्म का प्रसार के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी।