स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की स्थिति थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूक्रेन सीमा पर रूस ने सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अब इस टकराव को बढ़ता देख सीआईए के निदेशक बिल बर्न्स को पिछले हफ्ते ही मॉस्को भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बर्न्स के जरिए बाइडन ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है।