जानिए, पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में किस तरह जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

author-image
New Update
जानिए, पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में किस तरह जुड़ेंगे प्रधानमंत्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सत्तरह नवंबर को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में होने वाले 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। सीएम जयराम के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष की ओर से उन्हें फोन पर यह जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर के साथ-साथ विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी, उपाध्यक्ष और प्रधान सचिव भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।