स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ईरान के जावेद फोरोगी के साथ मिलकर पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंटस कप में कमाल कर दिया। भारतीय- ईरानी जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इस जोड़ी ने फ्रांस के मटिल्डे लामोले और रूस के अर्तेम चेरनोसोव को 16- 8 से हराया। मनु और फोरोगी की जोड़ी क्वालीफिकेशन दौर के बाद 600 में से 582 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे।