छठ पूजा के लिए 2800 महिलाओं को साड़ियों समेत पूजा सामग्री दी गई

author-image
New Update
छठ पूजा के लिए 2800 महिलाओं को साड़ियों समेत पूजा सामग्री दी गई

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: छठ पूजा अगले बुधवार को मनाई जाएगी। हर तरफ पूजा की तैयारियां चल रही हैं। वैसे तो यह हिंदी भाषियों का त्योहार है, लेकिन इस उत्सव में सभी भाषाओं के लोग शामिल होते हैं। कोलियरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी लोग रहते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में हर साल छठ पूजा को लेकर भारी उत्साह होता है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती की पहल पर सोमवार को बकोला इंदाचक क्षेत्र की करीब 2800 महिलाओं को नई साड़ियों समेत पूजा सामग्री दी गई। नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे क्योंकि विधानसभा का सत्र चल रहा था। इसलिए विधायक की पत्नी और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की सदस्य अनुभा चक्रवर्ती ने साड़ी और पूजा का सामान डाला में भरकर क्षेत्र की महिलाओं को सौंप दिया। पांडबेश्वर ब्लाक की लोक निर्माण अधिकारी किरीती मुखर्जी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे पांडबेश्वर विधानसभा में किए जाएंगे।