टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: छठ को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ड कुलदीप एसएस ने एसीपी तथागत पांडे रानीगंज थाने के प्रभारी अजय कुमार मंडल पंजाबी मोड़ फांड़ि के आईसी सौमेन बैनर्जी बल्लभपुर फांड़ि के आईसी को साथ लेकर रानीगंज के बरदही छठ घाट का दौरा किया। यहां इन्होने नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। निगम के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारीओं ने फोन पर बात की। निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कलतक सारी तैयारियां पुरक कर ली जाएंगी। पुलिस के आला अफसरों ने बरदही छट घाट पर लाईट सड़क के साथ साथ सुरक्षा के इंतजामों को देखा गया। यहां नाव का इंतजाम किया गया है साथ ही महिलाओं के लिए अस्थाई चेंजिंग रुम की भी व्यवस्था की गई है।