महापर्व छठ पूजा की संध्या अ‌र्घ्य पर मैथन डैम में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़

author-image
New Update
महापर्व छठ पूजा की संध्या अ‌र्घ्य पर मैथन डैम में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: आस्था का महापर्व छठ पूजा की संध्या अर्घ्य छठ माँ की पूजा एंवम भगवान भास्कर की आराधना में बुधवार को मैथन डैम थर्ड डाइक छठ पूजा घाट में श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कल्यानेश्वरी, देंदुआ, लेफ्ट बैंक समेत आस पास के लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर दूर दराज से श्रद्धालुओं का यहाँ आगमन हुआ था। छठ व्रतियों के लिए सुविधा एवं मार्ग सुगम बनाने के लिए लेफ्ट बैंक छठ पूजा कमेटी एवं कल्यानेश्वरी छठ पूजा कमेटी की और से सराहनीय व्यवस्था की गई है। माँ कल्यानेश्वरी मंदिर से मैथन डैम थर्ड डाइक छठ घाट तक समुचित रोशनी की व्यवस्था की गई है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एंव कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल दोपहर 2 बजे से ही दल बल के साथ छठ घाट का निरक्षण कर रहे थे। साथ ही डैम की जलाशय में जगह-जगह संभावित क्षेत्रों में डेंजर जॉन बनाया गया है, जैसे कोई अप्रिय घटना ना घटे। घाट में छठ पूजा कर रहें मनोज तिवारी ने कहा इस त्यौहार का मान्यता है कि छठ माँ हर किसी की मनोकामना पूर्ण करती है। सच्ची मन से छठ माँ एवं सूर्य भगवान की आराधना करने से संतान, सुख समृद्धि प्राप्त एंव कष्टों का निवारण होता है। यही कारण है इस त्यौहार को आज पूरे विश्व मे मनाया जाता है एवं सभी धर्मों के लोगों की आस्था छठ माँ और भगवान भास्कर पर अटूट विश्वास है। में छठ माँ से कामना करता हूँ, पूरे देश और समाज को कोरोना मुक्त कर दें। समाज सेवी गुड्डू बाल्मीकि ने कहा पूरे देश मे पूर्ण आस्था से छठ माँ की पूजा होती है। जिसमे सभी धर्म समुदाय के लोग मिलजुलकर इस आयोजन में भाग लेते है। मौके पर देंदुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता, अरबिन्द बाल्मीकि, भोला साव, अक्षय लायक, जगदेव गुप्ता, मोबिन खान, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।​