माकपा नेता की हत्या के विरोध में माकपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन

author-image
New Update
माकपा नेता की हत्या के विरोध में माकपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बीरभूम के नानूर में माकपा नेता बादल शेख की हत्या के विरोध में माकपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद जामुड़िया थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वामफ्रंट नेताओं तापस कवि मनोज दत्ता ने थाना गेट के सामने एक विरोध रैली को संबोधित किया। वामपंथी नेताओं ने माकपा नेता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बिनाय हाजरा, संजय चटर्जी सहित तमाम स्थानीय वामपंथी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर वामपंथी नेता तापस कवि ने कहा कि बादल शेख ने अपना जीवन देकर यह साबित कर दिया कि टीएमसी के गुंडों के खिलाफ लड़ाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नानुर में हिंसा के जो माहौल बना हुआ है उसके लिए टीएमसी जिम्मेदार है। टीएमसी के अत्याचार के लिए माकपा पार्टी कार्यालय तक नहीं खोल पाते। उन्होंने बताया कि टीएमसी भाजपा से नहीं डरती उसे डर है तो लाल झंडे से यही वजह है कि वह माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रही है। वहीं एक और वामपंथी नेता ने कहा कि बादल शेख की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि उनको अस्पताल ले जाया जाए लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और देर होने पर उनको जब अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।