रानीगंज के हटिया तालाब में छठ पूजा

author-image
New Update
रानीगंज के हटिया तालाब में छठ पूजा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पूरे भारत के साथ साथ पश्चिम बंगाल में भी छठ का त्योहार मनाया गया। पश्चिम बर्दवान के रानीगंज में भी यही तस्वीर देखने को मिली। रानीगंज के हटिया तालाब जमुना बांध श्री श्री सवाजनिक छठ पूजा कमेटी की तरफ से हर साल की इस साल भी छठ पूजा का आयोजन किया गया। रानीगंज के विधायक तापस बेनर्जी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वालित कर इस पूजा का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि छठ एक अनोखा त्योहार है, जहां हम धरती पर सभी उर्जा के स्रोत भगवान सुर्य की आराधना करतें हैं। उन्होंने कहा कि रोज सुबह अगर कोई भगवान सुर्य की आराधना करें तो सबका जीवन सुखमय होगी।