स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शिमला में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 नवंबर को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन 16 नवंबर को आरंभ होकर 19 नवंबर को समाप्त होगा।
परमार के मुताबिक इससे पूर्व 100 साल पहले 1921 में 14 सितंबर से 16 सितंबर तक शिमला में इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन हुआ था। उन्होंने बताया कि शिमला में अब तक इस प्रकार के छह सम्मेलनों का आयोजन हो चुका है। चार सम्मेलन आजादी के पहले हुए 1921, 1926, 1933 और 1939 में जबकि दो आजादी के बाद 1976 और 1997 में आयोजित हुए थे।