स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में अगले साल प्रस्तावित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (BGBS) को लेकर सियासत गरमा गई है। जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार से इस पर एक श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक वीडियो भी जारी किया है और पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा से जवाब मांगा है। राज्यपाल धनखड़ और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी हुई। राज्यपाल ने बीजीबीएस के पांच संस्करणों के परिणामस्वरूप राज्य को प्राप्त वास्तविक निवेश के बारे में एक साल पहले तत्कालीन वित्त मंत्री से मांगी गई जानकारी न उपलब्ध कराए जाने पर चिंता जताई।
राज्यपाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “अमित मित्रा अध्ययन कर बताएं कि ग्लोबल बिजनेस समिट के पांच संस्करणों में पांच करोड़, 12 लाख, 30 हजार करोड़ से अधिक निवेश कहां हुए हैं। किस कंपनी ने और किस इलाके में निवेश हुआ है। निवेश की वर्तमान स्थिति क्या है। कितने लोगों रोजगार मिला है, इसका स्पष्ट उत्तर दें। पत्र में मुद्दों का कोई उत्तर नहीं दिया है। जनता को जानने का अधिकार है।