स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शनिवार को भारतीय सेना के द्वारा पुंछ जिले के मेंढर में फ्री मेडिकल और कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया और फ्री मेडिकल चेकअप की सुविधा के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दिया गया। लोगों ने बड़ी संख्या में मुफ्त मेडिकल चेकअप कराया। इस दूर-दराज के सीमा क्षेत्र में मेडिकल-कम-वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए लोगों ने भारतीय सेना का आभार जताया है।
सूत्रों के मुताबिक इस कैंप में मरीजों की देखभाल कर रहीं डॉक्टर गजाला ने कहा है कि इस तरह के मेडिकल कैंप गरीब लोगों के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा है कि ‘गरीबों को मेडिकल फैसिलिटीज देने के लिए इस तरह के और ज्यादा कैंप्स लगाए जाने चाहिए। सभी लोगों ने भारतीय सेना का आभार जताया है।