सात दिनों तक रोज़ाना छह घंटे बंद रहेगी रेलवे रिज़र्वेशन

author-image
New Update
सात दिनों तक रोज़ाना छह घंटे बंद रहेगी रेलवे रिज़र्वेशन

आसनसोल ब्यूरो, एएनएम न्यूज़: अगर आप ट्रेन से सफर या टिकट की बुकिंग आदि करने वाले हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के अपग्रेडेशन कार्य के कारण अगले सात दिनों तक हर दिन रात 11.30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक यानी करीब छह घंटे तक पैसेंजर्स टिकट नहीं बना सकेंगे। पूर्व रेलवे ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 


इसमें कहा गया है कि 14-15 नवंबर की मध्य रात्रि से लेकर 20- 21 नवंबर 2021 की अवधि के बीच रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कार्य नहीं करेगा। यानी इस दौरान टिकट नहीं बनेगा। यात्री ट्रेनों से जुड़ी जानकारी (इंक्वायरी) भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कई अन्य सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।



इसलिए प्रभावित रहेगी सेवा

रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और महामारी से पूर्व की नियमित सेवाओं में वापस आने के प्रयासों के तहत कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में अपग्रेडेशन व मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण इस अवधि के दौरान सेवा प्रभावित रहेगी। चूंकि रेलवे ने वर्तमान में चलाए जा रहे मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों से विशेष ट्रेन का टैग हटा कर कोरोना से पहले का किराया बहाल करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब ये ट्रेनें पुराने नाम और नंबरों के साथ ही चलेंगी इसीलिए सिस्टम में नए डाटा को अपडेट करना जरूरी है। इसीलिए अगले सात दिनों तक ये सेवाएं प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने इसके साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्री सेवाओं को सामान्य और उन्नत करने के प्रयास में हमारा साथ दें। कोरोना वायरस के कारण लागू लाकडाउन में ढील देने के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है। वहीं, विशेष ट्रेनों के नाम पर अधिक किराया वसूलने को लेकर यात्रियों के असंतोष को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए विशेष का टायर हटा दिया और तत्काल प्रभाव से महामारी से पहले का किराया बहाल करने का आदेश सभी जोनल कार्यालयों को भेजा है।