मजदूरों के अधिकार का हनन के बिरुद्ध निंघा कोलियरी परिसर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया पिट मीटिंग

author-image
Harmeet
New Update
मजदूरों के अधिकार का हनन के बिरुद्ध निंघा कोलियरी परिसर में ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया पिट मीटिंग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से ईसीएल के श्रीपुर एरिया अंतर्गत निंघा कोलियरी परिसर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस पिट मीटिंग के दौरान कोयला मजदूरों के अधिकार की बातें कही गई। बीएमएस के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न समस्याओं के बीच घिरे होने के बावजूद भी कोयला मजदूर अपने कर्तव्य को निभाने की कोशिश करता है जिसके बावजूद अधिकतर कोयला मजदूरों के अधिकार का हनन किया जाता है। प्रबंधन विभिन्न तरीकों से मजदूरों का शोषण करता है। वर्तमान के अधिकारी कारपोरेट जेसीसी, एरिया जेसीसी, यूनिट जेसीसी या अन्य दूसरी ज्वाइंट एक्शन कमिटी के साथ किसी प्रकार की वार्ता नहीं करना चाहती। जिस कारण मजदूरों, श्रमिक संगठनों एवं अधिकारियों के बीच पारदर्शिता खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की तानाशाह नीति के विरोध में आगामी 23 नवम्बर से जैक ने भूख हड़ताल का आह्वान किया है, इस हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से 17 नवंबर से सभी कोलियरीयों में पीट मीटिंग कर मजदूरों को एकजुट किया जाएगा। इस मौके पर राज कुमार सिंह, सुरेश नोनिया, असगर अली खान, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।