राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सलानपुर ब्लॉक के आदिवासी समुदाय ने आज मंगलवार सलानपुर प्रखंड विकास अधिकारी को 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा एंव जल्द सभी मांगो पर ध्यान देने की अपील की। 12 सूत्री मांगों में मुख्य रूप से खास जमीन में रहने वाले आदिबासी लोगो को किसी भी तरह से बेदखल नहीं करना, खास जमीन पर रह रहे आदिवासी के नाम पर खास जमीन कर दिया जाए, सालनपुर प्रखंड के वन के नष्ट ना होने दे साथ ही संरक्षण के लिए कार्य किया जाए, आदिवासी लड़कियों की शादी अन्य किसी जाति में होने पर भी वे इस शादी को नही मान्यता देना सिद्धू कानू हूल दिवस एंव विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित की जाए एंव अन्य मांगे सामिल रही। इस दौरान आदिवासी समाज के आसनसोल दुर्गापुर समन्वय समिति के सचिव मोतीलाल सरन, सलानपुर प्रखंड आदिवासी समुदाय के सचिव सुनील टुडू, सलानपुर प्रखंड की आदिबासी समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं समिति विकास अधिकारी के अध्यक्ष बाबू राम सहित आदिवासी समुदाय लोग उपस्थित रहे।