कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए स्कूल में कदम रखे स्टूडेंट्स

author-image
New Update
कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए स्कूल में कदम रखे स्टूडेंट्स

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज मंगलवार से राज्य सरकार के निर्देश पर कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले गए और करीबन डेढ़ साल बाद एक बार फिर छात्र-छात्राएं आज की सुबह पहले की तरह स्कूल जाते दिखे। रानीगंज उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रतीम चैटर्जी ने कहा कि आज से राज्य सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए फिर से स्कूलों में पाठन शुरु हो गया है। आज से नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थीओं को ही स्कूल आने के लिए कहा गया है। प्रतीम चैटर्जी ने कहा कि स्कूल आने वाले छात्रों को सैनिटाईज किया गया और उनको मास्क भी दिए गए। उन्होंने आगे कहा कि आज चारों कक्षाओं के एक हजार में से 800 बच्चे आए थे जिनको कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए बिठाया गया था। टिफिन के समय भी बच्चों के बैठने की ऐसी व्यवस्था की गई थी जिससे वह दुर दुर बैठें। इस स्कुल की टीचर इन चार्ज अपराजिता मुखर्जी ने कहा कि स्कूल खोलने के एक हफ्ते पहले से ही स्कूलों की अच्छे से साफ सफाई की गई थी। साथ ही स्कूल आने वाले बच्चों का थर्मल गन से टेस्ट किया गया और सबको कोरोना के सभी नियमो का पालन करते हुए दुर दुर बिठाया गया।